Add To collaction

लेखनी प्रतियोगिता -13-Jul-2022

मेरे जीने का जरिया बन गए हो तुम
जब से जाना तुमसे पहली मुलाकात हुई है
लगता है अगर तुम ना मिले तो
मेरा जीना दुस्वार हो जायेंगे

दिल ए ख्वाइश तमन्ना हो मेरी
रब से भी ज्यादा सिर्फ तुमको चाहते हैं
लगता है अगर तुम ना मिले तो
हम पत्थर की पैकर हो जाएंगे

हर रोज कोशिश तुझको पाने में
मेरा दिल नाकाम रहता है
लगता है अगर तुम ना मिले तो
हम टूट के चकनाचूर हो जाएंगे

याद आते हो कभी कभी इतनी बेचैनी से
लगता है अगर तुम ना मिले तो
हम विष पी के अमर हो जाएंगे

लिख लिख कर दास्तां हम अपनी मोहब्बत की
तुमसे अदा करते हैं
लगता है अगर तुम ना मिले तो
हम खुद एक तस्वीर हो जाएंगे

✍️ Shayar Vishu King
??#shayarvishuking

   18
10 Comments

Rahman

14-Jul-2022 10:25 PM

Mst

Reply

Chudhary

14-Jul-2022 10:02 PM

Nice

Reply

Shrishti pandey

14-Jul-2022 04:32 PM

Nice

Reply